Category Archives:  Spiritual

सुहागन महिलाओं द्वारा नवरात्री मैं इन 9 कार्यो को करने से 9 सालो तक लाभ प्राप्त होता है...जानिए

Oct 01 2019

Posted By:  Sanjay

नवरात्री का त्यौहार माता रानी का त्यौहार है | नवरात्री के दिनों मैं माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है | जो सुहागन महिलाये है यदि वो माता रानी के इस त्यौहार मैं हमारे बताये हुए 9 कार्य करती है तो उनको इसका लाभ अगले नौ सालो तक मितला रहेगा | इन कार्यो को आप नवरात्री के किसी भी दिन कर सकती है लेकिन ध्यान रहे जब भी आप इन कार्यो को करें स्नान करने के बाद ही करें | तो चलिए जानते है वो कौन कौन से कार्य है जिनका लाभ अगले नौ सालो तक मिलेगा...


सुहागन महिलाये नवरात्री के दिनों मैं करें ये 9 काम 

1 . आप नवरात्री के दिनों मैं मैं किसी गरीब सुहागन स्त्री को लाल चुनरी और लाल साड़ी दान कर सकते है साडी का रंगा मेहरूम या पीला भी हो सकता है | यदि आप ऐसा करती है तो आपको उस महिला की दुआ मिलेगी और आपका सुहाग हमेशा सही सलामत रहेगा |

2 . नवरात्री के दिन यदि आप लोहे का दान करते है तो आपके सभी दुर्भाग्य दूर हो जायेंगे और आपको सभी दोषो और समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा |



3 . नवरात्री के नौ दिनों आप सुबह और शाम को माता रानी की आरती करें ऐसा करने से आपके ऊपर पूरे साल कृपा बनी रहेगी

4 . नवरात्री के दिनों मैं पूजा पाठ के आलावा दुर्गा चालीसा का पाठ पड़ने का अपना एक अलग महत्त्व होता है इसलिए आप रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक शक्तिया दूर हो जाएँगी और आपके घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा |

5 . नवरात्री के दिनों मैं आप दुर्गा माँ के मंदिर मैं पैसो का दान अवश्य करें | पैसो का दान करने से आपके पति को इसका फायदा मिलेगा और आपके पति की तरक्की होगी और यदि आप भी जॉब करती है तो इसका फायदा आपको भी मिलेगा |

6 . हर सुहागन स्त्री नवरात्री की अष्टमी और नवमी के दिन माता रानी के सामने अपने पति के साथ बैठकर माता की पूजा जरूर करें | ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन मैं कभी कोई परेशानी आएगी |


7 . नवरात्री के दिनों मैं माता का श्रृंगार करने का भी अपना अलग महत्त्व होता है | एक सुहागन स्त्री को अपने हाथो से माता का श्रृंगार करना चाहिए | इससे माता रानी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी, आप सदा स्वस्थ्य बने रहेंगे और आपके जीवन मैं हमेशा खुशिया ही खुशिया बनी रहेंगी |

8 . नवरात्री के दिनों मैं आपको कन्याओं को खाना जरूर खिलाना चाहिए | ऐसा कहा जाता है जिस घर मैं कन्याये भोजन करती है वो  घर धन्य हो जाता है | आप कन्याओं के पैर छूकर, धोकर  उनको कुछ उपहार देकर घर से विदा करना चाहिए |

9 . जो सुहागन स्त्री है वो नवरात्री का व्रत जरूर करें ऐसा करने से माता रानी आपसे बहुत जल्दी प्रसन्न होंगी और यदि आप गर्भवती है या किसी बीमारी से पीड़ित है तो आप व्रत न रखे | माता रानी भी आपकी समस्या को समझती है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर